ट्रक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, सड़क पर घसीटता चला गया युवक ,हुई दर्दनाक मौत..
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक में आग लग गई और बाइक चला रहे युवक की भी दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है और वह आगर का रहने वाला था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर 10 से 15 फीट तक घसीटता हुआ चला गया। आग लगने से बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल भेजा गया यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया युवक आगर जिले का रहने वाला था और वह अपने घर जा रहा था तभी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल युवक के परिजनों को सूचित कर दिया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि मृतक युवक आगर के काशी बारडिया गांव का रहने वाला है।