मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, सीएम समेत सभी मंत्री खुद भरेंगे अपना इनकम टैक्स
भोपाल: सीएम मोहन यादव ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है। अब मध्य प्रदेश के मंत्री खुद अपना इनकम टैक्स भरेंगे। मोहन सरकार ने 52 साल बाद ये फैसला बदला है। खुद मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीगण भी अपना इनकम टैक्स वहन करेंगे। इससे शासन पर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा।
मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट की अहम बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मोहन कैबिनेट ने मंजूरी दी। कैबिनेट ने फैसला किया कि अब मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार जमा नहीं करेगी, इसका भुगतान अब खुद मंत्रियों को करना होगा। सरकार ने 1972 का यह नियम बदल दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में सीएम डॉ यादव ने इसका सुझाव रखा जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति दी। कैबिनेट में जेल सुधार के लिए कैसे सुविधाएं बढ़ाई जाए और कैदियों को रोजगार से जोड़ा जाए इस दिशा में सरकार जल्दी विधानसभा में विधेयक लाएगी।
कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि शहीदों के माता-पिता को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। अब जो भी सहायता राशि शहीद को दी जाती है उसकी 50% माता-पिता को भी दी जाएगी। इसके अलावा कैबिनेट में और भी कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई। साथ ही आने वाले विधानसभा सत्र में लाए जाने विधेयकों पर भी कैबिनेट के सदस्यों से सुझाव मांगे गए।
बता दें कि 1972 में नियम बना था जिसके तहत मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार भर रही थी। लेकिन अब मोहन सरकार ने 52 साल बाद इस फैसले को बदल दिया है। अब सीएम मोहन यादव के साथ साथ सभी मंत्री अपना इनकम टैक्स अपनी पॉकेट से भरेंगे। यह निर्णय आज मंत्री परिषद की बैठक में हुआ।