ब्रेकिंग
कॉलेज में ‘हिजाब बैन’ सही, बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज की छात्राओं की याचिका छात्रा ने की CM हेल्पलाइन पर शिकायत… गुस्साए आरोपी ने गाड़ी से मारी टक्कर मुजफ्फरपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या, सुबह डाटा ऑपरेटर को मारी थी गोली बंदा जेल से बाहर ना आ जाए, इस कोशिश में है पूरा तंत्र… सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुनीता उत्तर प्रदेश में दुल्हन की हत्या करने वाले प्रेमी ने मुरैना में किया सुसाइड, फांसी लगाकर दी जान.. खरगोन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच युवतियों के साथ संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवक अनूपपुर की जोहिला नदी में नहाने गए एक ही परिवार के दो लोगों की डूबकर हुई मौत, गांव में पसरा मातम पिता की लाइसेंसी पिस्टल से नाबालिग ने खुद को मारी गोली, इकलौते बेटे की मौत से मची चीख पुकार मुरैना में गोकशी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने मकानों पर चलाया बुलडोजर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए युवक को सांप ने काटा, सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंचा ,मचा हड़कंप

पेट्रोल के बाद इस राज्य में महंगा हुआ दूध, इतना हो गया इजाफा

0 58

चुनाव बीतने के बाद अब देश के अलग-अलग राज्यों में महंगाई बढ़ने की शुरुआत हो गई है. कर्नाटक एक बार फिर से सामने आ गया है. फ्यूल यानी पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा होने के बाद कर्नाटक में दूध भी महंगा हो गया है. इस इजाफे के बाद आम लोगों की जेब में बोझ बढ़ना तय माना जा रहा है. खास बात तो ये है कि दूध की कीमत इजाफे के साथ अब लोगों को प्रत्येक पैकेट पर 50 मिलिलीटर दूध ज्यादा मिलेगा. इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में इजाफा किया था. इस इजाफे का प्रमुख कारण प्रोडक्शन को बताया जा रहा है. जोकि बीते 18 महीनों से लगातार बढ़ रहा है. आइए देखते हैं कि आखिर कर्नाटक में दूध कितना महंगा हो गया है.

दूध के दाम में इजाफा

कर्नाटक में में फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के कुछ दिनों बाद, कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने मंगलवार को दूध की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया. दूध की नई कीमतें बुधवार से लागू हो जाएंगी. आंकड़ों के मुताबिक बुधवार से नंदिनी दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति पैक की बढ़ोतरी की जाएगी. हालांकि, उपभोक्ताओं को अब 50 मिलीलीटर अतिरिक्त दूध मिलेगा क्योंकि 500 ​​मिलीलीटर दूध के पैकेट के स्थान पर 550 मिलीलीटर वाले पैकेट आएंगे और 1 लीटर वाले पैकेट के स्थान पर 1.05 लीटर वाले पैकेट आएंगे. कर्नाटक में दूध की कीमतें आखिरी बार जुलाई 2023 में बढ़ाई गई थीं.

कितनी हो गई कीमत

अब जिस 500 मिलीलीटर टोंड दूध की कीमत 22 रुपए और 1000 मिलीलीटर पैकेट की कीमत 42 रुपए थी, अब 550 मिलीलीटर और 1050 मिलीलीटर की कीमत क्रमशः 24 रुपए और 44 रुपए होगी. इसी तरह जिस शुभम का 500 मिलीलीटर दूध का पैकेट 23 रुपए था, अब 550 मिलीलीटर के पैकेट की कीमत 25 रुपए होगी. इसी तरह से 1050 मिलीलीटर की कीमत 50 रुपए होगी, जो कि पहले 1000 मिलीलीटर दूध की कीमत 48 रुपए थी. इस इजाफे का असर नंदिनी के सभी पैकेटों पर पड़ेगा.

जिसमें टोंड दूध, डबल टोंड दूध, होमोजिनाइज्ड टोंड दूध, होमोजिनाइज्ड गाय का दूध, विशेष दूध, शुभम् दूध, समृद्धि दूध, होमोजिनाइज्ड शुभम् दूध, संतुष्टि दूध और शुभम् गोल्ड दूध शामिल हैं. अन्य जगहों पर, अमूल और मदर डेयरी ने 3 जून से अपने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. दूध की बढ़ती की कीमतों का प्रमुख कारण प्रोडक्शन कॉस्ट में इजाफा है. जो एक साल से अधिक समय से बढ़ रही है.

बढ़े थे पेट्रोल और डीजल के दाम

कर्नाटक सरकार ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल के लिए बिक्री कर 25.92 फीसदी से बढ़कर 29.84 फीसदी हो गया, जिसके परिणामस्वरूप 3 रुपए की वृद्धि हुई. डीजल के लिए यह 14.34 फीसदी से बढ़कर 18.44 फीसदी हो गया, जो 3.02 रुपए की वृद्धि है. जिसके बाद कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में पेट्रोल के दाम 102.86 रुपए और डीजल की कीमत 88.94 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इस कदम के विरोध में भाजपा के नेतृत्व में विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.